राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3940

जयपुर, (वेबवार्ता)। राजस्थान में 126 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने के साथ ही आज इसकी संख्या बढकर 3940 पहुंच गयी वही अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी  है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 17, उदयपुर में 46, अलवर में 11, अजमेंर में 11, कोटा में तीन, चित्तौडगढ में पांच, जालोर में पांच, सिरोही में चार, करोली में दो, पाली में पांच, राजसमंद में चार, टोंक में दो, बाडमे, दोसा, जोधपुर, करौली, नागौर एवं टोंक में दो-दो, डूंगरपुर, जैसलमेर एवं भरतपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। विभाग के अनुसार सोमवार को जयपुर एवं अजमेर में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मोत हो गयी। विभाग के अनुसार इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 110 लोगों की मौत हो गयी है। विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 66 हजार 424 सैंपल लिए जिसमें से 3940 पाॅजिटिव एक लाख 58हज़ार 830 नेगेटिव तथा तीन हजार 696 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2126 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुये तथा 1895 मरीजों को अस्पताल से छुट्टि हो चुकी है।


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image