राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास से जुड़े संस्थानों का बड़ा प्रयास जिला प्रशासन को 14 हजार से अधिक मॉस्क तैयार कर कराए गए उपलब्ध


 कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास से जुड़े संस्थानों का बड़ा प्रयास जिला प्रशासन को 14 हजार से अधिक मॉस्क तैयार कर कराए गए उपलब्ध कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते ही कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण एवं जिला अधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में जनपद के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। इस श्रृंखला में राजकीय आईटीआई नोएडा एवं अन्य राजकीय आईटीआई संस्थानों तथा कौशल विकास से जुड़े हुए संस्थानों के द्वारा तैयार किए गए 14462 मास्क जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए हैं ताकि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान इनका प्रयोग किया जा सके और जनसामान्य को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। संबंधित मास्क राजकीय आईटीआई नोएडा के प्रधानाचार्य मनोज कुमार के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को उपलब्ध कराए गए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


Popular posts