पुलिस आयुक्त ने किया पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण

नोएडा (गौतमबुद्धनगर)।  पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने आज पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सूरजपुर ग्रेटर नोएडा स्थित पुलिस लाइन में स्थित बैरक, शौचालय, सैलून, मीटिंग हॉल, किचेन,मेस आदि की व्यवस्थाओं तथा परिसर की साफ-सफाई आदि का गहनता से निरीक्षण किया।


उन्होंने परिसर को समय-समय पर सैनेटाइज करानें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।  बैरकों के निरीक्षण में  उन्होंने खिड़कियों में जाली लगवानें तथा सभी बेड पर मच्छरदानी लगवाने के निर्देश दिए । इसके अलावा  किचेन में   धुंए से बचाव  हेतु चिमनी लगवाने तथा मेस में अच्छे फर्नीचर की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइन मैं स्थित बारबर शॉप को मॉडल सैलून में तब्दील करने को कहा । इसके अतिरिक्त पुराने  कण्डम सम्मान के डिस्पोजल के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए। उक्त समिति  शासनादेशानुसार  कण्डम समान के निस्तारण/ नीलामी की कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी।
 उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय के अधिकारी नियमित रूप से पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहें तथा शासन द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए प्राविधानित एसओपी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली, पुलिस मुख्यालय के अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।


         पुलिस लाइन के निरीक्षण के उपरांत पुलिस आयुक्त ने थाना बिसरख,थाना फेस-2, थाना सेक्टर-58 एवं थाना सेक्टर-49 स्थित चेकपोस्ट/बैरियर्स का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कोविद-19 के सुरक्षा संबंधी उपायों से लैस होकर ड्यूटी करने, लॉकडाउन का सख्ती से पालन करानें, वाहनों की सघन चेकिंग तथा फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image