नोएडा, (वेबवार्ता)। पानी लेने जा रहे युवक पर वहां तैनात पुलिसकर्मी ने जमकर लात-घूंसे बरसाए। ये मामला नोएडा के सेक्टर-22 का है। मौके पर ही किसी ने पुलिस की इस करतूत को कैमरे में कैद कर लिया और फिर ये वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।वायरल वीडियो का पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए जांच करायी। जिसमे सिपाही को अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार करने का दोषी पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया हैं। वहीं विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश ज्वांइंट सीपी हेडक्वार्टर को दिया गया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति पानी की बोतल लाने की बात कह रहा है और कुछ लोग उसे रोक रहे हैं। जब वह शख्स पानी के लिए जिद्द करता है, वहां खड़े लोग ड्यूटी पर तैनात सिपाही को बुलाकर व्यक्ति को सबक सिखाने की बात कहते हैं। सिपाही गुस्से में आता है और गंदी-गंदी गालियां देते हुए पहले लात से और फिर व्यक्ति से बोतल छीनकर बोतल से उसकी पिटाई करने लगता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए जांच करायी जिसमे सिपाही मनीष यादव को अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार करने का दोषी पाए जाने पर निलंबित कर विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश ज्वांइंट सीपी हेडक्वार्टर को दिया गया। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है की सिपाही मनीष यादव कमिश्नरेट लखनऊ में नियुक्त है एवं कोविड-19 के चलते उसे अस्थाई रूप से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर मे तैनात किया गया है। सिपाही मनीष यादव को ड्यूटी से तत्काल हटाते हुए पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ को वापस भेज दिया गया है। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा पुलिस कमिश्नर लखनऊ को तथ्यों से संज्ञानित करते हुए मनीष यादव को तत्काल निलंबित करने व विभागीय कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया।
नोएडा: पानी लेने जा रहे शख्स को पुलिसकर्मी ने पीटा, निलंबित