कोरोना वायरस महामारी जैसी भयंकर आपदा के चलते नही कराया जा रहा है सेनेटाइज दो महीने के लाॅकडाउन मे सिर्फ मुरादनगर नगरपालिका परिषद ने दो बार ही कराया है सेनेटाइज जबकि और कालोनी मे अनगिनत बार किया जा रहा है सेनेटाइज सभी जानते है इस बिमारी का कोई वैक्सीन इलाज नही है सिर्फ सामाजिक दूरी और साफ-सफाई ही एक मात्र इलाज है ऐसे मे मुरादनगर नगरपालिका परिषद द्वारा मलिन बस्तीयो को अनदेखा करना कही भारी ना पड़ जाए दुसरी तरफ गंदे नाले की सफाई ना होने से भी नाले मे गिरने वाले छोटे नाले और नालियो का भी बुरा हाल है बार बार मुरादनगर नगरपालिका परिषद को को जगाने की कोशिश कर रहे है पर पता नही क्यू मुरादनगर नगरपालिका परिषद ईदगाह कॉलोनी से कर रही है भेदभाव
मुरादनगर नगरपालिका परिषद ईदगाह कॉलोनी से कर रही है भेदभाव : महताब पठान कांग्रेस नेता