मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करता श्रमिकों को जिला प्रशासन के अधिकारीगण सूखा राशन करा रहे हैं उपलब्ध

 कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में सभी प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस के अधिकारियों के साथ प्राधिकरण के अधिकारियों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने स्तर पर निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जनसामान्य को लाभ पहुंचाया जा रहा है। कोविड-19 को लेकर संचालित हो रहे लॉक डाउन के दौरान प्रवासी श्रमिक जिनके द्वारा मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर राशन प्राप्त करने की शिकायत दर्ज कराई जा रही है उन्हें तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारी गण एवं स्टाफ के द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी को सूखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप लॉक डाउन के दौरान सभी को राशन प्राप्त हो सके और सभी श्रमिक सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसी कड़ी में आज आईजीआरएस पोर्टल पर राशन के लिए जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं स्टाफ के द्वारा पात्र श्रमिकों को राशन उपलब्ध कराया गया है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।