मथुरा में कोविड-19 से महिला की मौत, संक्रमण का नया मामला सामने आया

 


 


मथुरा, (वेबवार्ता)। उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में कल देर रात कोरोना वायरस के संक्रमण से एक महिला की मृत्यु हो गई। शुक्रवार को उसके संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली थी। इसके अलावा शहर के हॉटस्पॉट इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति के भी संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली है। इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 28 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया, ‘‘मथुरा के आर्मी अस्पताल में भर्ती 55 वर्षीय महिला की शनिवार रात को मौत हो गई। वह 27 अप्रैल से ही वेंटिलेटर पर थी तथा शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।’’ नमूनों की शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के मण्डी रामदास निवासी 48 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इससे जिले में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 28हो गई है।इससे पहले सोमवार को भी कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।


 


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image