नोएडा, (वेबवार्ता)। लॉकडाउन की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फंसे मजदूरों को, मुफ्त में बिहार ले जाने का लालच देकर सवारियों से 3-3 हजार रुपए वसूलने वाले दो बस चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस को शुक्रवार दोपहर को सूचना मिली कि भंगेल गांव के पास दो बसें खड़ी हैं, जिन पर बैनर लगा है कि बिहार सरकार द्वारा दिल्ली यूपी मे लॉकडाउन की वजह से फंसे मजदूरों को फ्री में बिहार ले जाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो, बस में बैठे लोगों ने पुलिस को बताया कि मुफ्त में बिहार ले जाने का बैनर इन्होंने गलत लगाया है। ये लोग प्रति सवारी से 3,000 रुपया वसूल रहे हैं। उन्होंने बताया, “जब पुलिस ने बस के चालक वकील खान, राशिद से बस को बिहार ले जाने की अनुमति पत्र दिखाने को कहा, तभी वहां पर मोनू नामक एक व्यक्ति आया। उसने बिहार के सिवान जनपद के जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया एक फर्जी अनुमति पत्र मोबाइल फोन में दिखाया। जब उसकी मूल प्रति मांगी गई तो, मोनू बस में रखी मूल प्रति लाने की बात कहकर वहां से गया और मौके से फरार हो गया।” अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने वकील खान व राशिद को गिरफ्तारकर लिया है। मोनू फरार है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।