मास्क पहनने को कहने पर आरएसएस कार्यकर्ता को पीटा

गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। जानलेवा बीमारी कोरोना संक्रमण से लोगों को बचने के लिए जिले में लॉकडाउन लागू है, जिला प्रशासन एक दूसरे से दूरी बनाकर तथा प्रत्येक के लिए मास्क लगाना जरूरी कर दिया, मगर इसके बावजूद कुछ लोग स्वयं को मुश्किल में डालकर दूसरों के लिए भी संक्रमण के रास्ते तैयार कर रहे हैं।


 


जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम थाना छेत्र में दो लोगों ने आरएसएस कार्यकर्ता के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है। आरएसएस कार्यकर्ता भोपाल सिंह न्याय खंड-1 में सपरिवार रहते हैं। रात वह सुपरटेक बिल्डिंग में खुले मेडिकल स्टोर से दवाई लेने गए थे। इस दौरान एक शख्स पीछे से उनके नजदीक आकर खड़ा हो गया। इस पर जब गोपाल ने देखा कि उक्त व्यक्ति बिना मास्क के उनके बहुत नजदीक खड़ा है, तो उन्होंने उसे थोड़ा दूर खड़े होने को कहा। इस पर वह व्यक्ति भोपाल से लड़ने लगा। उसने अपने एक साथ के साथ मिलकर मारपीट कर दी। ऐसे में बड़ी मुश्किल से भोपाल सिंह ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। आरोप है कि गुलजार और उसके साथी ने उन्हें घर मे घुसकर सबक सिखाने की धमकी भी दी। पीड़ित भोपाल ने इस संबंध में आरोपी गुलजार और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। चैकी प्रभारी अभय खंड उदयवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।