सभासद दिनेश कुमार के आवास पर मानव सेवा समिति के पदाधिकारियों चिकित्सा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मीटिंग हुईं
मिटिंग मे अध्यक्ष पद के लिए चयन होना था जिसमें सोनू त्यागी
ने दिनेश जाटव के नाम का प्रस्ताव रखा जिसको।
मानव सेवा समिति के। संस्थापक देवेन्द्र पायल की सहमति से
दिनेश जाटव को अध्यक्ष चुन लिया गया इसी के साथ आसेन्दृ चौधरी उपाध्यक्ष सोनू त्यागी महासचिव चुने गए
संस्थापक देवेन्द्र पायल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियी को बधाई व शुभकामनाएं दी
इस मोके पर समिति के कार्य कर्ता ।
आसेन्दृ चौधरी. गजेन्द्र चौधरी प्रशांत खटीक आदि मोजूद रहे।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष बने दिनेश कुमार मुरादनगर