मानव सेवा समिति के अध्यक्ष बने दिनेश कुमार मुरादनगर


 सभासद दिनेश कुमार के आवास पर  मानव सेवा समिति के पदाधिकारियों चिकित्सा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए  मीटिंग हुईं
मिटिंग मे  अध्यक्ष पद के लिए चयन होना था जिसमें सोनू त्यागी
ने दिनेश जाटव के नाम का प्रस्ताव रखा जिसको।
 मानव सेवा समिति के। संस्थापक देवेन्द्र पायल की सहमति से  
दिनेश जाटव को अध्यक्ष चुन लिया गया इसी के साथ आसेन्दृ चौधरी उपाध्यक्ष सोनू त्यागी महासचिव चुने गए
संस्थापक देवेन्द्र पायल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियी को बधाई व शुभकामनाएं दी
इस  मोके पर समिति के कार्य कर्ता ।
आसेन्दृ चौधरी. गजेन्द्र चौधरी प्रशांत खटीक आदि मोजूद रहे।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image