लॉकडाउन के रेड, ऑरेंज एवं ग्रीन जोन पर आधारित नियमों पर हुई चर्चा

 


 


गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एमएमएच कॉलेज की टीम द्वारा आज जूम एप के माध्यम से सरकार द्वारा लागू किये गए लॉकडाउन रेड, ऑरेंज एवं ग्रीन जोन पर आधारित नियमों पर चर्चा की गई। मीटिंग में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरती सिंह ने इस महामारी में लोगों को जागरूक कर रहे स्वयंसेवको को उनके कार्य के लिए बधाई दी एवं आने वाली परस्थितियों के लिए भी मानसिक रूप से तैयार होकर सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चैधरी ने सभी स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के इस दौर में हमें अपने-अपने क्षेत्रों में रोल मॉडल की तरह अपना कार्य करना होगा। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से इस महामारी के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई जारी है और आने वाला समय नए तरह की चुनौतियों के साथ आयेगा, जिसके लिए हमे अभी से तैयार होना होगा। इसी क्रम में हम एक नई टीम ई-स्मार्ट टीम का गठन करेंगे जिसके द्वारा नई ऑनलाइन गतिविधियों और प्लेटफॉर्म को सीखना और सिखाने का कार्य शुरू किया जाएगा। यही नहीं अब हमें मास्क बनाने के कार्य मे भी तेजी लानी होगी क्योंकि मास्क अब हमारे जीवन की आवश्यक वस्तुओं का हिस्सा बनकर सामने आया है जिसके लिए एक नई टीम बनाकर हम कार्य करेंगे । हमे लॉकडाउन को समझना होगा और इसके कारण लोगो मे आये मानसिक तनाव या अवसाद को दूर करने के लिए मुस्कुराएगा इंडिया अभियान के बारे में लोगों को बताना होगा। एमएमएच कॉलेज की इकाई द्वारा आयोजित इस जूम मीटिंग में सभी स्वयंसेवको ने उत्साह के साथ भाग लिया और सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करने का संकल्प लिया।