लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम के लिए खाते से पैसे निकालने वालों की भारी भीड़ जुटी

फ़िरोज़ाबाद।
रिपोर्ट नूरुल इस्लाम
फ़िरोज़ाबाद के ताड़ो वाली बगिया बगदाद नगर, और कश्मीरी गेट क्षेत्र 60 फूटा रोड पर स्थित आई डी एफ सी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्रों पर लॉकडाउन के दौरान जरूरी काम के लिए खाते से पैसे निकालने वालों की भारी भीड़ जुट रही है। लोगों की भीड़ के कारण ग्राहक सेवा केंद्र संचालको को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सेवा केंद्र पर ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए संचालक मो ज़ीशान ने माइनारिटी ह्यूमन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों को मामले की सूचना दी जिसके बाद संस्था के सदस्यों ने सेवा केंद्र पर पहुंच कर न सिर्फ लोगों को एक निश्चित दूरी बना कर रहने की अपील की बल्कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाया भी एवं उन्हें अपने घरों में भी इसका पालन करने के लिए समझाया। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लोगों का काम धंधा बंद है जिससे उनके सामने आजीविका की समस्या पैदा हो चुकी है। लोगों को इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए सरकार ने लोगों के खाते में पैसे जमा करवाए हैं जिसके कारण घरों में जरूरी सामान खरीदने के लिए भारी संख्या में लोग बैंक और ग्राहक सेवा केन्द्रों पर जुटने लगे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम अच्छी तरह से हो रहा है और साथ मे मास्क लगाने और दूरी बनाए रखनें के लिए संस्था के लोग पालन कराते हैं। आई डी एफ सी बैंक के डी सी आशीष झा हमेशा ग्राहक सेवा केंद्र आई समस्या को सुनने के लिए हमेशा फोन पर तत्पर बने रहते हैं और सभी प्रकार की समस्या का समाधान कराने का प्रयास करते हैं। नूरुल इस्लाम, परबेज़ अहमद, अनस आदि समेत अन्य लोगो ने वहां पहुंच कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हैं ।