लंबे समय से ‘तेरा बिना’ बनाना चाहते थे सलमान

मुंबई, (वेबवार्ता)। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि वह लंबे समय से ‘तेरे बिना’ गाना बनाना चाहते थे और उनका सपना अब पूरा हो गया है। लॉकडाउन के दौरान सलमान खान ने लोगों को घरों में रहने, स्वस्थ रहने और प्यार फैलाने के लिए ‘प्यार करोना’ गीत गाया था, जिसको उनके फैंस ने काफी पसंद किया था। सलमान खान का दूसरा गाना 'तेरे बिना...' रिलीज हो गया है। 'तेरे बिना' गाने में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। गाने में दोनों की केमेस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है। इस पूरे गाने की शूटिंग सलमान ने अपने पनवेल फॉर्म हाउस पर ही की हैं। इसे वर्ष का रोमांटिक सांग माना जा रहा है।लॉकडाउन के सभी नियमों और कानूनो का पालन करते हुए सांग को सीमित संसाधनों के साथ तैयार किया गया है। इस म्यूजिक वीडियो को सलमान के पनवेल फार्महाउस पर पूरी तरह से फिल्माया गया है और इसमें आसपास के खूबसूरत स्थानों को भी कैप्चर किया गया है। यह शानदार वीडियो यह भी दिखाता है कि कैसे सलमान खान को हिट देने के लिए किसी भी फैंसी उपकरण या स्थान की आवश्यकता नहीं है। सलमान ने सिंगिंग, एक्टिंग से लेकर इस वीडियो को डायरेक्ट तक किया है। सलमान ने कहा, लगभग सात हफ्ते पहले, जब हम फर्म में आए थे, हमें नहीं पता था कि हम यहां लॉक डाउन के दौरान आएंगे। इसलिए हम खुद को व्यस्त रखने के लिए कुछ न कुछ करना चाहते थे। तभी हमने इन सांग्स पर काम करने का फैसला किया। हमने प्यार करोना लॉन्च किया और अब, हम तेरे बिना लॉन्च कर रहे है। सलमान ने बताया कि यह सांग काफी समय से उनके दिमाग में था। उन्होंने कहा "जब हम बच्चे थे, तब गैलेक्सी में हमारा एक दोस्त था। उसका नाम अज्जू भाटिया था, जो चौथी मंजिल पर रहता है। वह पूछता रहता है कि क्या मैं उसके लिए गाना गा सकता हूं। मैं लगातार काम करता रहता हूं और मैंने उसके लिए चार गाने गाए हैं। तेरे बिना उन सांग्स में से एक है। यह सांग मेरी एक फिल्म में फिट नहीं हो रहा था इसलिए हमने सोचा कि चलो अब इसे रिलीज करते हैं। जैकलीन ने कहा, मुझे नहीं लगता था कि हम इसे आगे तक ले जा पाएंगे। हमें बड़े पैमाने पर बड़े स्टेज और ग्रैंड प्रोडक्शन पर गाने की शूटिंग करने की आदत हैं। वहां कॉस्ट्यूम,हेयर, मेकअप सब होता हैं। अचानक, हम खुद को तीन लोगों की टीम के साथ पाते हैं । मैं लाइटिंग चैक कर रही थी और चारों ओर घूम रही थी। यह एक शानदार अनुभव था और इसने हमें सिखाया कि जो हम है उससे अधिक और क्या हो सकते है।