कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में संचालित हो रहे लॉक डाउन 4 के अंतर्गत बाजारों में दुकाने प्रोटोकॉल के अनुरूप खुलवाने के उद्देश्य से डीएम ने कई मार्केट में पहुंचकर किया स्थल निरीक्षण संबंधित अधिकारियों को सभी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाए जाना तथा सैनिटाइजेशन के संबंध में दीये आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। वर्तमान में संचालित हो रहे लॉक डाउन 4 के दौरान शासन के निर्देश पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप जनपद में बाजारों को खुलवाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जनपद में सभी बाजार कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप खोले जाएं इस उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा आज अपने भ्रमण के दौरान सेक्टर 18 अट्टा मार्केट, सेक्टर 53 कंचनजंगा मार्केट, गिझोड़ मार्केट, सेक्टर 50 की मार्केट, बरौला गांव की मार्केट तथा भंगेल में पहुंचकर सभी बाजारों का गहन स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ में डीसीपी प्रथम संकल्प शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा उमाशंकर सिंह, उपायुक्त श्रम विभाग पी के सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने अपने भ्रमण के दौरान सभी मार्केट में व्यापारियों एवं आम नागरिकों से वार्तालाप भी किया तथा सभी को मार्केट में मास्क का प्रयोग करने, सभी दुकानों को सैनिटाइजेशन करने तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को सभी मार्केट में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा आज अपने भ्रमण के दौरान सेक्टर 18 अट्टा मार्केट, सेक्टर 53 कंचनजंगा मार्केट, गिझोड़ मार्केट, सेक्टर 50 की मार्केट, बरौला गांव की मार्केट तथा भंगेल में पहुंचकर सभी बाजारों का गहन स्थल निरीक्षण किया