जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की बड़ी कार्यवाही कंटेंनमेंट जॉन मामूरा में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण


 कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की बड़ी कार्यवाही कंटेंनमेंट जॉन मामूरा में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण मूलभूत सुविधाओं के संबंध में लिया गया जायजा संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया स्वास्थ्य कैंप हॉटस्पॉट के प्रवासियों को उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य सेवाएं कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा निरंतर रूप से कार्यवाही विभिन्न स्तर पर सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आज कंटेनमेंट जॉन मामूरा में पहुंचकर वहां पर प्रवास कर रहे नागरिकों को आवश्यक सेवाओं के संबंध में गहनता के साथ जायजा लिया गया। ज्ञातव्य हो कि यहां पर आज स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हुए कंटेनमेंट जॉन के प्रवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसका जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया।
      उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हॉटस्पॉट जोन के अंतर्गत नागरिकों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुरक्षित ढंग से उपलब्ध कराने की सभी संबंधित अधिकारीगण नियमित रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए और सभी को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। जिलाधिकारी ने यहां पर यह भी स्पष्ट किया कि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान सभी अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।      जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हॉटस्पॉट जॉन में इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्य कैंप आयोजित करते हुए स्थानीय नागरिकों को सरलता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार उन्होंने आवश्यक सेवाओं में फल, सब्जी, दूध, राशन, दवाइयां एवं अन्य सेवाएं भी मानकों के अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान कहा कि हॉटस्पॉट जोन के अंतर्गत बाहर के कोई भी नागरिक प्रवेश नहीं कर पाएंगे संबंधित अधिकारियों के द्वारा इसका कठोरता के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाए।     जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का भी स्थल निरीक्षण किया और वहां पर उपलब्ध हो रहे राशन के सामान में गहनता के साथ जांच पड़ताल की गई जहां पर पाया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप राशन विक्रेता के द्वारा पात्र लाभार्थियों को राशन वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। यहां भी उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन के संबंध में संबंधित दुकानदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्र में संचालित हो रही दवाइयों की दुकान का भी निरीक्षण किया गया और दवाइयों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान स्थानीय श्रमिकों एवं मजदूरों के साथ भी वार्तालाप किया तथा उनसे जानकारी प्राप्त की गई। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण पुलिस विभाग के अधिकारीगण भी उनके साथ उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।