जहांगीरपुरी में तैनात दिल्ली पुलिस का एक और कांस्टेबल पाया गया संक्रमित

 


नई दिल्ली, (वेबवार्ता)। जहाँगीरपुरी पुलिस थाने में तैनात दिल्ली पुलिस का एक और कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कांस्टेबल पुलिस थाने के एक बैरक में रहता था। उसके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि शुक्रवार को हुई। उसे यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ जहांगीरपुरी पुलिस थाने के अब तक 10 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जा चुके  हैं। अधिकारी ने बताया कि थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और वे निवार दोपहर से ड्यूटी पर लौट आए। थाने में दोनों का तालियां बजाकर स्वागत किया गया। इससे पहले, दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के तीन कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। विशेष पुलिस आयुक्त (सीपी)(ऑपरेशंस) मुक्तेश चंदर ने दो पुलिसकर्मियों के बृहस्पतिवार को संकरमित पाए जाने के बाद विशेष सीपी (सशस्त्र बल) रोबिन हिबु को हाल में एक पत्र लिखा था। ये दोनों पुलिसकर्मी पूर्वोत्तर दिल्ली में बंद लागू कराने की ड्यूटी पर तैनात थे। पत्र में लिखा गया था, ‘‘संक्रमित पाए गए ये दोनों पुलिसकर्मी खजूरी खास पुलिस थाने के बैरेक नम्बर पांच में रह रहे थे। इसी बैरेक में सशस्त्र बल, पुलिस आयुक्त के कर्मी भी रह रहे हैं। उनकी जांच कराना और उन्हें तत्काल पृथक-वास में रखनामहत्वपूर्ण है। इसी प्रकार अन्य स्थलों पर भी सशसत्रर बल के सभी सीपी कर्मियों के लिए एहतियान बरते जाने की आवश्यकता है।’’ दिल्ली पुलिस के 21 से अधिक कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।


 


 


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image