इफको कम्पनी ने दिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली को पुलिस कर्मियों हेतु 400 सर्जिकल मास्क व 1850 विटामिन सी की गोलियां उपलब्ध कराई


 इफको द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर में पुलिस कर्मियों के कल्याण एवं उनके द्वारा कोविड 19 में कोरोना वारियर के रूप में किये जा रहे कार्यो एवं सेवा  हेतु जमीनी स्तर पर कार्यवाही हेतु जनपद गौतमबुद्धनगर के मुख्यालय पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  श्रीपर्णा गांगुली को पुलिस कर्मियों हेतु 400 सर्जिकल मास्क व 1850 विटामिन सी की गोलियां उपलब्ध कराई गई। इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक ,बृजवीर सिंह ने कहा कि जमीनी स्तर पर पुलिस द्वारा ऐसे समय मे बहुत सराहनीय सेवा की जा रही है।