इंडिगो गेट स्मार्ट बस से ऑनलाइन पढ़ाने में हो रही आसानी : राकेश नागर


कोविड -19 लॉकडाउन के बीच शिक्षा के प्रवाह को जस का तस बनाए रखने के लिए सरकार ने सभी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया है.
ज्यादातर स्कूलों ने इसे शुरू भी कर दिया है. टीचर ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की क्लास ले रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते भले ही स्कूल बंद है , लेकिन घर बैठे बच्चो कि पढ़ाई शुरू हो गई है।दादरी  ब्लॉक के कलोंदा स्कूल के  शिक्षक राकेश नागर ने कहा, हमने अभी अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए इंडिगो गेट स्मार्ट बस में ऑनलाइन डिजिटल क्लास स्टार्ट  किया है।जिसमे बच्चो के सभी सब्जेक्ट का सिलेबस है। बस में अध्यापक वीडियो द्वारा लेक्चर दे देते हैं। फिर उसी लेक्चर के हिसाब से असाइनमेंट दे देते हैं।इसमें इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क जैसी कोई समस्या भी नहीं आती। अध्यापक राकेश नागर के अनुसार कोरोना लॉकडाउन के चलते स्कूली एजुकेशन एकाएक ऑनलाइन हो गई है। इंडिगो बस में कि डिजिटल एजुकेशन सभी  सब्जेक्ट को पढ़ाना आसान है, क्योंकि डिजिटल बोर्ड की भी सुविधा बस में है ऐसे में लिखकर समझने में आसानी होती है।...