गौतमबुद्ध नगर: 7 कोरोना मरीज डिसचार्ज...8 नए केस आए, कुल संक्रमित 167


नोएडा, (वेबवार्ता)। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रिमतों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिला में 8 नए कोरोना मामले सामने आए हैं गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी 8 नए मामलों के साथ ही जिला में कोरोना संक्रिमतों का आकंड़ा 167 पहुंच गया है लगातार बढ़ रही संक्रिमतों की संख्या से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग परेशान हैगौतमबुद्ध नगर जिला में 24 घंटे में 129 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 8 सैंपल पॉजिटिव और 121 नेगेटिव आए हैं खंडेरा गांव दादरी, ग्रेटर नोएडा का नट मदिया गांव, दो युवक नोएडा मामूर गांव, सेक्टर-30 नोएडा, सेक्टर-31 निठारी, सेक्टर-8 और सेक्टर 10 से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं बता दें गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 7 मरीजों को डिसचार्ज भी किया गया है ऐसे में कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 101 है और कोरोना संक्रमित एक्टिव पेशेंट की संख्या 66 हो गई है