गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के छह नए मामले सामने आए


नोएडा, (वेबवार्ता)। जनपद गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में संक्रमितो लोगों की कुल संख्या बढ़कर 236 हो गयी। जिला निगरानी अधिकारी डाक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को 167 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें छह मरीज कोविड-19 से संक्रमित मिले। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में से एक डॉक्टर हैं जो बुलंदशहर जनपद ‘मैं तैनात हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।डॉक्टर दोहरे ने बताया कि दो मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि यहां कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है जबकि 143 मरीज ठीक चुके हैं। 90 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।