गलगोटिया क्वारंटीन सेंटर का वीडियो वायरल, बासी खाना देने का आरोप

 


ग्रेटर नोएडा, (वेबवार्ता)। गलगोटिया कॉलेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर से एक वीडिया वायरल हो रहा है। जहां नोएडा सहित अन्य जगहों के लोगों को क्वारंटीन किया गया है। बताया जा रहा है कि इस सेंटर पर लोगों को 1 दिन बासी खाना दिया जा रहा है। इस सेंटर से एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर यह आरोप लगाया है कि प्रशासन उनको 1 दिन बासी खाना दे रहा है और खाना देने वाला व्यक्ति भी मास्क और गलव्स नहीं लगाता है। वीडियो में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है, इसके साथ ही वहां दिए जाने वाले खाने का भी वीडियो बनाया गया है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी प्लेट में जो खाना है वह 1 दिन बासी है और उसमें से दुर्गंध आ रही है। इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि यहां पर जो लोग खाना देने आते हैं, उनके मुंह पर ना तो मास्क लगा होता है ना ही वह गलव्स पहने होते हैं। यदि वह इसकी इसकी शिकायत करते हैं, तो वहां का स्टाफ पुलिस से पकड़वाने की धमकी देकर शांत करा देता है।