गाजियाबाद में 8 हॉट स्पॉट की खोली गई सील

गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। कोविड-19 को लेकर जनपद गाजियाबाद के लिए राहत की खबर है। कोरोना वायरस के चलते गत दिनों सील की गई कई सोसायटी व कालोलियों को जिले के स्वास्थ्य विभाग ने हरी झंडी दे दी है। सोसायटी व कालोलियों की सील खुलने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है जानकारी के अनुसार जिला प्रसाशन, स्वास्थ विभाग और पुलिस की मेहनत से 8 हॉट स्पॉट की सील खोली गई है। ज्ञानखंड-1, शिप्रा सनसिटी, 2बी वसुंधरा, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2, वैशाली सेक्टर- 6, खाटू श्याम कालोनी तथा ऑक्सी होम ये ऐसे इलाके हैं जहां बीते 14 दिन और 28 दिन से कोई मामले सामने नहीं आए हैं। यहां कोई पोस्टिव केस नहीं आने से इन हॉट स्पॉट की सील आज डीएम डॉ. अजय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला की मौजूदगी में 8 एपिक सेंटरो को खोल दिया गया है।