रिपोर्ट रोजुदीन। COVID-19 कोरोना के दृष्टिगत लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार जनपद में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करने व कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के दृष्टिगत बॉर्डर एरिया, संवेदनशील क्षेत्रों, मुख्य मार्ग चौराहे, हॉटस्पॉट/क्वॉरेंटाइन सेंटर रेलवे ट्रैक आदि स्थानों पर बैरियर लगाकर सख्ती के साथ चेकिंग की जा रही है।
एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को शासन के आदेशानुसार आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं में उपलब्ध कराई गई रियायत को नियमानुसार कड़ाई से अनुपालन कराने, आवश्यक सेवाओं के वाहन/व्यक्तियों को बिना किसी परेशानी के आवाजाही सुनिश्चित करने तथा किसी भी दशा में अनावश्यक रूप से विचरण करने वाले व्यक्तियों की आवाजाही पर
सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन कराने, उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के साथ साथ ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान खुद के बचाव हेतु आवश्यक रूप से मास्क, सैनिटाइजर इस्तेमाल करने, लगातार साबुन से हाथ धोने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के संबंध में निर्देशित किया गया है।