एनटीईपी टीम व आरबीएसके की टीम कर रही है क़ाबिले ए तारीफ़ काम

कोरोना-19 टीम जिला अस्पताल  गाजियाबाद  से  एनटीईपी टीम  व आरबीएसके की टीम  सोनिया नगर ,अंबेडकरनगर लोनी गाजियाबाद क्षेत्र मे कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के घर के आसपास के घरों पर टीमों के सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस के प्रति स्क्रीनिंग की, जिसमें टीमें द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक सदस्यों का हालचाल  व बाहर से आने वाले सदस्यों के बारे में भी जानकारी एकत्रित की  ,  स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एनटीईपी (टीबी)  विभाग के श्री महेश कौशिक, ,नीरज कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार भोजपुर, रविंद्र कुमार द्वितीय,   राकेश कुमार बम्हेटा,पवन कुमार, गौतम सिंह, रविंद्र कुमार  लोनी,कपिल कुमार , राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार शर्मा, रविंद्र चौधरी , प्रणेश कुमार दुबे जी एवं आरबीएसके की टीम की तरफ से डॉक्टर नवनीत कौशिक ,डॉक्टर आशुतोष सिंह,डॉ सुशांन्त, डॉ वाहिद, डॉक्टर अरविन्द कुमार,वरुण शर्मा, दीपक वत्स, स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर, लोनी से हैल्थ सुपरवाइजर  आर के शर्मा,डासना से हेल्थ सुपरवाइजर गोविन्द सिंह, इंद्रजीत शर्मा ,मुरादनगर  के हैल्थ सुपरवाइजर जयप्रकाश, श्रीपाल व योगेश  , मनोज कुमार बीपीएम लोनी और विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम सदस्यों के साथ सभी ने अपना योगदान दिया। स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीमों के कार्य की स्थानीय  लोगों ने सराहनीय प्रशंसा की।