दिल्ली में लॉकडाउन 3.0 आंशिक तौर पर रहेगा लागू, दफ्तर-दुकानें खोलने की छूट

 


 


नई दिल्ली, (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से पूरी दिल्ली रेड जोन में है। लेकिन केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा लागू लॉक डाउन के तीसरे चरण को पूरी तरह से दिल्ली में लागू करने से मना कर दिया है। रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंदकेजरीवाल ने कहा कि सोमवार से सभी सरकारी दफ्तर, निजी कार्यालय खोलने की सरकार ने इजाजत दे दी है। साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जो लॉकडाउन किया गया था, इससे बहुत चीजें नियंत्रण में है। लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग करना सीख लिया कोरोना अब जाने वाला है नहीं है। हमें इसे लड़ने के लिए तैयार रहना होगा इसके साथ ही हमें काम करने की आदत डालनी होगीआवश्यक सेवा से जुड़े सरकारी दफ्तरों में सभी कर्मचारियों को कल से आना होगा और अन्य सेवा से जुड़े सरकारी कार्यालयों में 33 फीसद कर्मचारियों को आने की इज़्ज़त होगी इसी तरह निजी दफ्तरों में भी 33 फीसद कर्मचारी अपनी सेवा देंगे हालांकि दिल्ली में बसें नहीं चलेंगी, ना ही मेट्रो और ना ही ट्रेन की आवाजाही होगी निजी वाहनों से लोग कामकाज के लिए आ जा सकते हैं। चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा अधिकतम 2 लोग को आने-जाने की इजाजत होगी लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी दिल्ली के तमाम स्कूल, शैक्षणिक संस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट, मार्केट, मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, होटल जिम आदि सब बंद रहेंगे किसी भी धार्मिक संस्थान और सांस्कृतिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं होगी शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग और अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 20लोगों के आने-जाने की इजाजत होगी दिल्ली में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरी तरह आवाजाही पर प्रतिबंध होगा लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं होगी अगर मार्केट से दूर किसी भी चीज की दुकानें हैं तो वह खोल सकता है। लेकिन रिहायशी इलाके में दुकाने नहीं है तो वह नहीं खोल सकता है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 10 साल से कम उम्र के लोग जिनको कोई और बीमारी है और गर्भवती महिला हैं, उन्हें घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी सेल्फ एंप्लॉयड लोग मसलन अगर कोई डॉक्टर, वकील, टेक्नीशियन है तो वह बाहर कामकाज के लिए जा सकते हैं। उसकी नेबर हुड की सभी शॉप खुली रहेंगी सारे इंडस्ट्रियल एस्टेट खुले रहेंगे  आईटी, हार्डवेयर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिटखुली रहेंगी ई-कॉमर्स में सिर्फ जरूरी सामान की आपूर्ति की इजाजत होगी निर्माण कार्य शुरू करने की सरकार ने मंजूरी दे दी है। सभी इंडस्ट्रियल एस्टेट खुले रहेंगे जो भी जरूरत का सामान बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है या उसकी सप्लाई चेंज से संबंधित यूनिट हैं वह सभी खुली रहेंगीकहीं भी बाहर थूकने पर जुर्माना लगेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने 25 मार्च से लॉक डाउन शुरू किया था दो चरणों में लॉक डाउन आज समाप्त हो चुका है। कल से लॉक डाउन का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है, यह 17 मई तक लागू रहेगा लेकिन जिस तरह लॉक डाउन से जनजीवन प्रभावित हो रहा है अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गया है दिल्ली सरकार ने इसमें कुछ रियायत देकर जनजीवन को सामान्य लाने की दिशा में यह फैसला लिया है।