गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। गाजियाबाद में डीएम ने दुकान खोलने के लिए नई गाईड लाईन जारी किया है। जिसके तहत अधिकांश व्यापारियों ने लेबर आफिस में फर्म की डिटेल भेज दुकान खोल लिया।। वहीं पहले से ही मुस्तैद पुलिस ने नियमों की जानकारी देते हुए कई जगहों पर दुकानें बंद करा दी। डीएम के आदेश को लेकर दुकानदारों के बीच असंमजस की स्थिति बनी हुई है। जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तीसरे चरण में 17 मई तक लॉकडाउन है। बुधवार से डीएम की नई गाइड लाइन जारी होने पर गाजियाबाद में व्यापारियों ने श्रमविभाग को फर्म की डिटेल मेल कर दुकानें खोल ली। स्कूल की किताबों को लेकर दुकान खोलने वाले दुकानदार को मोदीनगर की गोविंदपुरी चैकी इंचार्ज ने हिरासत में ले लिया। वहीं कविनगर, राजनगर, नेहरूनगर आदि स्थानों पर असमजंस की स्थिति बनी रही। व्यापारी पुलिस से झगड़ते दिखें और पुलिस ने दुकानें नहीं खुलनें दी।
डीएम के आदेश पर दुकानदारों ने खोली दुकानें, पुलिस ने कराया बंद