गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। शिक्षिका एवं समाज सेविका हेमलता शिशौदिया ने आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर, सेना, पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारियों के साथ साथ मीडिया में संलग्न हरेक व्यक्ति कोरोना योद्धाओं के रूप में देश एवं मानव की सेवा में संलग्न है और भारत की जनता मन से सभी कोरोना योद्धाओं को सलाम करती है। उन्होंने कहा कि आज भी प्रेस आम आदमी की जुबान है, लेकिन बात भारत की करें तो आजादी की लड़ाई से लेकर आज के हालात में मीडिया की काफी अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस स्तंभ पर भी अत्याचार कुछ कम नहीं होते। मीडिया की शक्ति और प्रभावित करने की क्षमता को देखते हुए कई असामाजिक तत्व व अपराधी प्रवृत्ति के लोग इसे अपनी गिरफ्त में ले लेना चाहते हैं। इसके लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। ऐसे लोग कभी अपनी ताकत व पद का इस्तेमाल कर या कभी अपने जानकारों का इस्तेमाल कर इसे दबाने की कोशिश करते हैं। कई बार खबरें दबाने के लिए रिपोर्ट्स को धमकियां देकर भी डराया जाता है। इस तरह से अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म कर दिया जाता है।
आजादी की लड़ाई में मीडिया की रही है अहम भूमिका