आगरा में कोविड-19 के 25 नये मामले, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 526 हुई

 


आगरा, (वेबवार्ता)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोविड-19 के 25 नये मामले सामने आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 526 हो गई है। जिले में अबतक कोविड-19 से 15 लोगों की मौत हुई है और 130 लोग ठीक हो चुके हैं। आगरा में नये संक्रमितों में पांच सब्जी विक्रेता हैं और सिंकदरा और बसई की थोक सब्जी मंडी से सब्जी लाकर जिले के अलग-अलग स्थलों पर इसकी बिक्री करते हैं। खंदौली क्षेत्र के हसनपुर में चार अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। उसके स्वजन सहित गांव के 32 लोगों की जांच कराई गई। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन दोबारा जांच में 34 साल के युवक और चार बच्चों के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई।शाहगंज निवासी 60 साल के सेवानिवृत्त शिक्षक को पांच दिन से बुखार आ रहा था। जिला अस्पताल में नमूने की हुई जांच में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।वहीं बेलनगंज क्षेत्र की 28 साल की गर्भवती महिला के पति को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई जिसके बाद उसकी जांच कराई गई। कोरोना पॉजिटिव आने पर 29 अप्रैल को एसएन मेडिकल कॉलेज के पृथकवास वार्ड में भर्ती किया गया जहां पर उन्होंने डॉक्टरों की देखरेख में बेटी को जन्म दिया। डॉक्टरों ने बेटी को परिजनों को सौंप दिया है।