आगरा में कोविड-19 के 25 नये मामले, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 526 हुई

 


आगरा, (वेबवार्ता)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोविड-19 के 25 नये मामले सामने आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 526 हो गई है। जिले में अबतक कोविड-19 से 15 लोगों की मौत हुई है और 130 लोग ठीक हो चुके हैं। आगरा में नये संक्रमितों में पांच सब्जी विक्रेता हैं और सिंकदरा और बसई की थोक सब्जी मंडी से सब्जी लाकर जिले के अलग-अलग स्थलों पर इसकी बिक्री करते हैं। खंदौली क्षेत्र के हसनपुर में चार अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। उसके स्वजन सहित गांव के 32 लोगों की जांच कराई गई। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन दोबारा जांच में 34 साल के युवक और चार बच्चों के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई।शाहगंज निवासी 60 साल के सेवानिवृत्त शिक्षक को पांच दिन से बुखार आ रहा था। जिला अस्पताल में नमूने की हुई जांच में उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।वहीं बेलनगंज क्षेत्र की 28 साल की गर्भवती महिला के पति को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई जिसके बाद उसकी जांच कराई गई। कोरोना पॉजिटिव आने पर 29 अप्रैल को एसएन मेडिकल कॉलेज के पृथकवास वार्ड में भर्ती किया गया जहां पर उन्होंने डॉक्टरों की देखरेख में बेटी को जन्म दिया। डॉक्टरों ने बेटी को परिजनों को सौंप दिया है।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image