विद्यार्थियों और शिक्षकों को दिए खुश रहने के टिप्स


 


गुरुग्राम,  (वेबवार्ता)। लॉकडाउन में विद्यार्थी और शिक्षक कैसे अपने आप को पॉजिटिव और खुश रखें, इस विषय पर केआइआइटी व‌र्ल्ड स्कूल ने ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया। इसमें स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिग शिक्षा निदेशालय, दिल्ली के चेयरपर्सन डॉ. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को खुश रहने के टिप्स दिए। डॉ. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को कहा कि इन दिनों परिवार के बंधन को मजबूत करें, अपने परिवार के साथ किसी विषय पर चर्चा करें और हर किसी के इनपुट को लेने पर विचार करें। परिवार के साथ कहानिया सुनकर, बड़ो के साथ समय बिताकर इन दिनों को सकारात्मक तरीके से बिताना चाहिए। इसके साथ ऑनलाइन के माध्यम से बाहर कुछ नया सीख सकते हैं। केआइआइटी की प्रिसिपल नीलिमा कामराह ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को लॉकडाउन के समय को अलग-अलग कौशल को उभारने के लिए प्रेरित करने का रहा। उन्होंने कहा कि बच्चा स्कूल जाए बिना भी किताबों में दिलचस्पी रखें। अभिभावक भी बच्चों को खाली समय में किताब पढ़ने के लिए कहें ताकि उसका बौद्धिक और मानसिक विकास हो। बच्चा किताबें पढ़ेगा तो नई चीजें सीख पाएगा। लॉकडाउन के समय बच्चों को पारिवारिक मूल्यों का ज्ञान दिया जा सकता है।