उप्र के 10 जिले अब कोरोना मुक्त

 


 


लखनऊ,  (वेबवार्ता)। उत्तर प्रदेश में 10 जिलों को अब कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमित मोहन प्रसाद ने  कहा कि ये जिले पीलीभीत, लखीमपुर, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपु, बाराबंकी, हरदोई और कौशांबी अब कोरोनावायरस से मुक्त हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनो वायरस वर्तमान में 53जिलों में सक्रिय है और कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,412है। उन्होंने कहा, कोरोना से पूरी तरह से 165 लोगों को ठीक कर उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 21 है। इस बीच, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों की टीम के साथ राज्य में कोरोना स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ ने दोहराया था कि राज्यभर में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए और सील किए गए हॉटस्पॉट में आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी सुनिश्चित की जानी चाहिए।