रिपोर्ट अबरार
महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के बहरामपुर के शिवाय टोला में आग की चपेट में आने आसपास की रिहायशी झोपड़ी में रखे तीन रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया। इस घटना से आसपास का पूरा इलाका दहल उठा। पुलिस ने देर रात घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।पनियरा क्षेत्र के बहरामपुर गांव के शिवाय टोला में दिनेश गौड़ की झोपड़ी में रविवार की देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल कर दिनेश के भाई सागर गौड़ व मिश्री लाल गौड़ की झोपड़ी को भी अपने आगोश में ले लिया। तीनों झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। तीनों झोपड़ी में रसोई गैस सिलेंडर भी था। रात 11 बजे एक के बाद एक करके तीनों गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई गांव में लोग जाग गए। सब धमाका की वजह जानने के लिए परेशान हो गए। आगलगी की इस घटना में तीनों भाइयों के घर में रखा सभी अनाज व सामान जलकर राख हो गया। सोमवार की सुबह राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। क्षति का आंकलन किया। राहत वाली बात यह रही कि आग लगने के बाद परिजन व बच्चे झोपड़ी से बाहर निकल कर दूर हो गए। इस वजह से जनहानि नहीं हुई।
तीन झोपड़ी, तीन सिलेंडर, एक साथ हो गया विस्फोट, गनीमत रही कि...