सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेगी सब्जी मंडी

 


 


गाजियाबाद, 22 अप्रैल (वेबवार्ता)। शहर की सब्जी मंडियों में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं होने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो रहा था। प्रशासन के तमाम इंतजामों के बावजूद आढ़तियों एवं क्रेताओं द्धारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए अब गाजियाबाद स्थित पुराना बस अड्डा की सब्जी मंडी को 23 अप्रैल से महज 4 घंटे खोलने का निर्णय लिया गया है। कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए इसी को लेकर अब पुराना बस अड्डा की सब्जी मंडी का समय निर्धारित कर दिया गया है। अब सब्जी मंडी सुबह 10 बजे से केवल दोपहर 2 बजे तक खुलेगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्धारा सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा, इतना ही नहीं सब्जी खरीदने के लिए आने वाले लोग अपना वाहन भी सब्जी मंडी में नहीं ले जा सकेंगे।