श्रमिकों को समय पर वेतन दे उद्यमी : डीएम

नोएडा,  (वेबवार्ता)। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थापित कल कारखानों के उद्यमियों को समयानुसार श्रमिकों को वेतन देने का निर्दे जिला प्रशासन ने दिया है। डीएम ने बताया कि जनपद में 8 लाख मजदूर तबके के लोग रहते हैं। यहां 4500 फैक्ट्रियों में 6 लाख श्रमिक काम करते हैं। उन्हें समय से वेतन हर हाल में मिले। उद्यमियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वे सात अप्रैल तक श्रमिकों के वेतन भुगतान बिना किसी कटौती के करें। डीएम सुहास ने बताया कि गौतबुद्धनगर के श्रम विभाग में रजिस्टर्ड 11,853 मजदूरों को एक-एक हजार रुपये उनके खाते में भेजा गया है। इस धनराशि से वे अपनी दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी और लोगों को चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है, जो जरूरतमंद हैं। उनमें ऑटो रिक्शा चालक और मजदूर वर्ग के लोग शामिल हैं। उन्हें भी धनराशि मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में 1076 कामगार महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में रजिस्टर्ड हैं। इन लोगों के बैंक अकाउंट में भी 1000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आप सब को आकाश रावल की तरफ़ से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Image