शहर की इन जगहों पर होगा 454 बेड का कोरोना अस्पताल, ये खास टीम करेगी इलाज

रिपोर्ट अबरार                                                                   कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में 154 बेड का कोरोना वार्ड बनाया जाएगा। इसमें चार बेड के वेंटीलेटर भी रहेंगे। इसके अलावा स्पोर्टस कॉलेज में 100 बेड का कोरोना अस्पताल एल वन इकाई के बनाए जाएंगे। वहीं, 200 बेड के रेलवे अस्पताल में रेलवे चिकित्सकों और राज्य सरकार के चिकित्सकों के साथ मरीजों का इलाज करेंगे। यह जानकारी सीमएओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने शनिवार को दी। बताया कि गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया गया है। वहां कोरोना अस्पताल के पर्याप्त इंतजाम है।


स्पोर्ट्स कॉलेज में एल वन श्रेणी के 100 बेड के कोरोना अस्पताल को बनाने का काम शुरू हो गया है। बताया कि जिले में सक्रिय मेडिकल टीम शेल्टर होम का भ्रमण कर 14 दिन का क्वांरटीन पूरा कर चुके लोगों के सेहत की जांच करेगी।


उन्हें ही घर जाने की अनुमति मिलेगी। घर जाने वाले लोगों को लॉकडाउन का पालन हर हाल में करना होगा। निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ नीरज पांडेय भी मौजूद रहे।


72 जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि अब तक जिले से 72 लोगों के नमूने जांच के लिए आरएमआरसी भेजे गए थे। राहत की बात यह है कि एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। सभी रिपोर्ट निगेटिव है।


बताया कि आरएमआरसी में इस वक्त नमूनों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुछ एलटी को मदद के लिए आरएमआरसी भेजा गया है। इसके अलावा टीबी मरीजों के खाते में 500 रुपये की पोषण धनराशि भी डीबीटी के माध्यम से भेज दिया गया है।