रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
सेक्टर की समस्या को लेकर अपर मुख्य कार्यपालक श्री दीपचंद जी को व्हाट्सएप के माध्यम से सेक्टर की समस्याओं से अवगत कराया
इस मौके पर आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया की ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में कुडे व पत्तों के ढेर लगे हुए है जिससे कि पत्तों की ढेरों में कई जगह आग लग चुकी है और ऐसे समय में हवा के साथ यह आग खतरनाक हो सकती है इससे कोई हादसा सेक्टर में हो सकता है सफ़ाईकर्मियों से बोलते है तो उनके पास बहाना की हमारे पास साधन नहीं है पीछे से साधन नहीं मिल रहा जिसकी वजह से सफाई प्रॉपर तरीके से नहीं हो पा रही और कर्मचारी भी बहुत कम आ रहे हे कोरोंना जेसी बीमारी से पुरा देश झूझ रहा है आस पास के सभी सेक्टरो में बहुत बुरा हाल है सफ़ाई को लेके मेरा आप से नम्र निवेदन है जो भी अच्छा हो सके सभी सेक्टरो में व्यवस्था को सही कराने में मदद करे
सेक्टर डेल्टा टू में पत्तों की डेरी ना उठने की वजह से डेरीयों में लगाई जा रही है आग जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है - आलोक नागर