सेक्टर डेल्टा टू में पत्तों की डेरी ना उठने की वजह से डेरीयों में लगाई जा रही है आग जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है - आलोक नागर


रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
 सेक्टर की समस्या को लेकर अपर मुख्य कार्यपालक श्री दीपचंद जी को व्हाट्सएप के माध्यम से सेक्टर की समस्याओं से अवगत कराया
इस मौके पर आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया की ग्रेटर नोएडा  के सेक्टर डेल्टा टू में कुडे व पत्तों के ढेर लगे हुए है जिससे कि पत्तों की ढेरों में कई जगह आग लग चुकी है और ऐसे समय में हवा के साथ यह आग खतरनाक हो सकती है इससे कोई हादसा सेक्टर में हो सकता है सफ़ाईकर्मियों से बोलते है तो  उनके पास बहाना की हमारे पास साधन नहीं है पीछे से साधन नहीं मिल रहा जिसकी वजह से सफाई प्रॉपर तरीके से नहीं हो पा रही और कर्मचारी भी बहुत कम आ रहे हे  कोरोंना जेसी बीमारी से पुरा देश झूझ रहा है आस पास के सभी सेक्टरो में बहुत बुरा हाल है सफ़ाई को लेके मेरा आप से नम्र निवेदन है जो भी अच्छा हो सके सभी सेक्टरो में व्यवस्था को सही कराने में मदद करे 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image