सभी मेरे मुस्लिम भाइयों से गुज़ारिश है रमज़ान के पाक महीने मैं लॉकडाउन का पालन करें: महताब पठान


सभी मुस्लिम समाज के भाइयो से अपील है कि कल दिन शनिवार से रमजान माह का पहला पाक रोजा रखा जा सकता है। इसीलिये इस महीने रमजान में कोरोना महामारी के मद्देनजर शोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाये ,नमाज (इबादत ) घर मे पढ़े , प्रशासन के अनुसार सभी दुकानों पर जरूरी सामान की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी ,किसी भी तरह की अफवाह से बचे , अपने अपने पड़ोस - मौहल्ले में रोजेदार भाइयो व गैर मुस्लिम भाइयो का विशेष ख्याल रखे , कोई भी ऐसा कार्य न किया जाए जिससे हमारे गैर मुस्लिम भाइयो की भावना आहत हो या उसे हमसे तकलीफ पहुंचे ,विशेष रूप से शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन कर अपने देश के प्रति फिक्रमंद होने व पक्का सच्चा मुसलमान होने का सबूत पेश करे ,लॉक डाउन का सख्ती से पालन करे ,ध्यान रहे कि हमारे किसी कार्य से कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मी ,डॉक्टर ,पत्रकार सफाई कर्मी आदि को परेशानी न हो और न ही ऐसा कोई कृत्य करे जिससे इन्हें हमारी गलत सूचनाओं से कष्ट पहुंचे


ध्यान रहे कि हमे देश को जिताना है और कोरोना को हराना है