मुंबई, (वेबवार्ता)। भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 48 पैसे बढ़कर 76.20 के स्तर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत और ज्यादातर एशियाई मुद्राओं में तेजी के चलते रुपये को मजबूती मिली। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला, जबकि विदेशी पूंजी के लगातार बाहर जाने और कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी से रुपये पर दबाव बना हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 76.31 के भाव पर खुला और फिर बढ़त के साथ 76.20 के भाव पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 48 पैसे की वृद्धि दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.68 पर बंद हुआ था।