ग्रेटर नोएडा, (वेबवार्ता)। दादरी इलाके में रमजान के महीने को लेकर मीटिंग की गई, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में नमाज अदा करने की अपील की गई है। साथ ही मीटिंग के जरिए ये बताया गया कि सामूहिक नमाज कहीं भी अदा नहीं होगी, मस्जिदों पर भी सामूहिक नमाज नहीं होगी। सांप्रदायिक सद्भाव एवं आपसी सद्भाव भी बनाए रखने हेतु अपील की गई है। डीसीपी ने मस्जिद के इमाम के माध्यम से लोगों से अपील की। ग्रेटर नोएडा में डीसीपी ने दादरी इलाके में रमजान महीने को लेकर बैठक की। मुस्लिम समाज के लोगों के साथ यह बैठक की गई। बैठक में डीसीपी ने लोगों से सामूहिक नमाज अदा न करने की अपील की। साथ ही घरों की छत और मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज न पढ़ने की अपील की गई। डीसीपी राजेश सिंह ने सभी से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की।दादरी के मदरसा फैज-ए-आम में पुलिस ने रमजान को लेकर बैठक की।वहीं लाउडस्पीकर से मस्जिद के इमाम के माध्यम से लोगों से अपील की गई है। डीसीपी 3 राजेश सिंह ने रमजान की नमाज के संबंध में दादरी की मस्जिद में इमाम के जरिए लोगों से कहा कि रामजान में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दें। किसी भी मस्जिद या मदरसे में नमाज अदा नहीं की जाएगी। साथ ही किसी भी छत पर एकत्र होकर नमाज न पढ़ें। कोरोना से लड़ने में सहयोग करें।