रामकुमार तंवर ने शादी की सालगिरह पर 1200 जरूरतमंदो को बांटा भोजन व राशन


 


नोएडा,  (वेबवार्ता)। उत्तरप्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी व उत्तरप्रदेश कांग्रेस के माननीय अध्यक्ष अजय कुमार "लल्लु" के आदेश व उत्तरप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष आदरणीय विधायक पंकज मलिक,उत्तरप्रदेश कांग्रेस के महासचिव विरेन्र्द गुड्डू, उत्तरप्रदेश कांग्रेस सचिव व जिला गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मोनिन्र्द सूद बाल्मिकी के निर्देश से 24 वें दिन नोएडा कांग्रेस सांझी रसोई में जरुरतमंद भाई बहनों के लिये खाना वितरित किया गया इस अवसर पर उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रामकुमार तंवर ने बताया कि आज ज़रूरतमंदो को भोजन वितरण के दोरान प्रदेश महासचिव वीरेंद्र गुड्डू भी पहुंचे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी नोएडा कांग्रेस की टीम इस मुश्किल गढ़ी में भी जरूरतमंदो के साथ हर तरह की मदद के लिए त्यार खड़ी है रामकुमार तंवर ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोई, मज़दूर, असहये, जरूरतमंद साथी भूका ना रहे इसलिय आज शादी की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में मैंने और मेरी पत्नी सीमा तंवर ने मिलकर 100 जरूरतमंद को राशन उपलब्ध कराया इस अवसर पर शाहबुदीन ने कहा कि आज का कांग्रेस सांझी रसोई के खाने का योगदान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रामकुमार तंवर द्वारा उनकी शादी की सलागिराह के उपलक्ष्य में किया गया। आज कांग्रेस के साथियों ने वितरण कार्य में सहयोग दिया हर रोज बिशनपुरा, निठारी, मोराना, सैक्टर-34 ममूरा, हरौला, चौड़ा, चोटपुर कालोनी, गैझा, हाजीपुर, सैक्टर 93,सैक्टर 8 जेजे कालोनी, जेजे कालोनी सैक्टर 16, नयाबांस, सलारपुर, भगेल आदि स्थानों पर कांग्रेसजन पहुंचा रहे है खानें के पैकेट महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सहाबुदीन, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रामकुमार तंव, उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रमोद शर्मा, आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य दिनेश अवाना, शोवीन्दर अवाना, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्र्द अम्बावत, अशोक शर्मा पीसीसी, सतेन्र्द शर्मा पीसीसी, ललित अवाना प्रदेश सचिव युथ कांग्रेस, नवीन नागर, नरेन्द्र भाटी, सुभाष मिश्रा, प्रवेज, रहमतुल्ला, अवनीश तंवर, अनुज नोटियाल, शिवकुमार तंवर, फुरकान सचिन, पूरन सिंह, रोहित, धर्मेन्द्र गुर्जर, करन आदि लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में जरुरतमंद भाई बहनों को खानें के पैकेट वितरण किये