पुलिस टीम पर जनता ने फूल बरसाकर किया स्वागत

 


 


नोएडा,  (वेबवार्ता)। सेक्टर-35 स्थित मोरन गांव में लोगों ने गश्त कर रही पुलिस पर फूलों की बारिश की है। नॉएडा पुलिस जब सड़कों पर अनाउंसमेंट करके लोगों को सलाह दे रही थी कि वह अपने घरों में रहें बिना कारण घर से बाहर ना निकले और कोरोना की जंग में घर में रहकर सबका साथ दें। तभी गांव के लोग अपनी छतों और घर के बाहर खड़े होकर पुलिस टीम की हौसला अफजाई के लिए फूलों की बारिश कर दी।


 


जानकारी के अनुसार आज मोरना गांव में अलग नजारा देखने को मिला है,जब सेक्टर- 24 थाने के पुलिसकर्मी गांव की गलियों में गस्त करने गए तो गांव वालों ने फूलों की वर्षा करके उनका स्वागत किया है। यह बरसात का मंजर बेहद खुशगवार दिखा। जनता इन करोना योद्धाओं की हिम्मत बढ़ाते दिखी और वहीं लॉकडाउन का पालन करते हुए खुद भी घरों में अंदर रही। लोगों का कहना ह कि देश में कोरोना वायरस एक महामारी की तरह फैल रहा है। जिसमें पुलिस लगातार अपनी जान हथेली पर रखकर काम कर रही हैं, ताकि लोगो का कोरोना वायरस से बचाव हो सके। आज इन्हीं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका फूल से स्वागत किया गया है।