पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले दो युवकों को गिरफ़्तार किया

 थाना खोडा गा0बाद 
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में थाना खोडा पुलिस द्वारा मोहल्ला लोक प्रिय विहार में मीडिया हाउस के पास से 02 व्यक्ति राजेश गुप्ता व आरिफ  को लाकडाउन उल्लंघन में गिरफ्तार किया गया । जिनके द्वारा राशन वितरण तथा जिला अधिकारी गाजियाबाद महोदय के आने की अफवाह फैलाकर   मीडिया हाउस में लोक प्रिय विहार के पास 90 से 100 आदमीयो को इक्ठ्ठा करके लाकडउन (कोविड- 19) तथा धारा 144 द0प्र0स0 का उल्लंघन किया जा रहा था । जिनके विरूद्ध अन्तर्गत धारा 188,269,270 भादवि0 में दिनांक 16.04.2020 समय 14.50 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुये वैधानिक कार्यवाही की गयी । 
अभियुक्त का नाम पता*
1.राजेश गुप्ता s/o रयादीन गुप्ता निवासी आदर्श नगर थाना खोडा गा0बाद 
2.आरिफ पुत्र अली मौहम्मद निवासी गुप्ता गेस्ट हाउस थाना खोडा गा0बाद 
सम्बन्धित मु0अ0स0 231/2020  धारा 188,269,270 भादवि0


गिरफ्तारी करने वाली टीम*
प्रभारी निरीक्षक श्री संदीप कुमार सिंह
उ0नि0 श्री विपिन कुमार  
है0का0 242 हरिपाल सिहं   
का0 1094 ललित कुमार