पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी लॉकडाउन के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थानों का भ्रमण किया गया


 देवरिया रिपोर्ट आरिफ खान                                                    पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु जारी लॉकडाउन के दौरान लॉकडाऊन का पालन कराने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत भटवलिया चौराहे पर वाहनो की चेकिंग करायी गई। पुलिस अधीक्षक देवरिया ने आने-जाने वाले वाहनों को रोककर चेक कराने के साथ ही मास्क न लगाने वालो को सख्त हिदायत दी गई इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना भलुअनी, बरहज व मईल का निरीक्षण किया गया वहाँ उपस्थित पुलिस बल को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उपलब्ध कराये गये मास्क, सैनेटाइजर, ग्लूकोज, साबुन आदि के प्रयोग एवं गर्म पानी पीने हेतु बताया गया। यह भी कहा गया कि प्रत्येक पुलिस कर्मी अपनी वर्दी एक ही दिन पहने एवं ड्यूटी के पश्चात उसे अच्छे से धुल दें तथा अगले दिवस दूसरी साफ-सुथरी वर्दी पहने एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान देते हुए अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सतर्क दृष्टि रखने एवं किसी भी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँच कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए, कार्यालय में उपस्थित कर्मचारीगण से अभिलेखो के रख-रखाव एवं कार्यवाही के सम्बन्ध मे पूछ-ताछ कर, उचित दिशा-निर्देश दिये गये। कर्मचारियो को कार्यालय के कार्य के दौरान सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त थानों पर निगरानी हेतु लगे सीसीटीवी कैमरो का निरीक्षण किया गया, साथ ही थाना बरहज क्षेत्रान्तर्गत कपरवार घाट चौकी के पास जनपद गोरखपुर बार्डर पर लगे बैरीकेडिंग का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान देखा गया कि चौकी इंचार्ज द्वारा पुलिसकर्मियो के साथ वहाँ पर खड़े ट्रको के चालकों व परिचालकों को लंच पैकेट वितरित किया जा रहा था जिसका पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना करते हुए उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया एवं उनकी ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया।