प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर मुरादनगर शहर में रात्रि ठीक 9 बजे मुरादनगर शहरवासियों ने अपने -अपने निवास स्थानों पर लाइटें बन्द करके अपने घर के मुख्य द्वार ,बालकनी व छतों पर दिए, मोमबत्ती व टोर्च से 9 मिनट तक रोशनी की।


प्रधानमंत्री  मोदी जी के आह्वान पर मुरादनगर शहर में रात्रि ठीक 9 बजे मुरादनगर शहरवासियों ने अपने -अपने निवास स्थानों पर लाइटें बन्द करके  अपने घर के मुख्य द्वार ,बालकनी व छतों पर दिए, मोमबत्ती व टोर्च  से 9 मिनट तक रोशनी की। अ. भा. परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि ये जो कोरोना वायरस महामारी का रूप लेकर पूरे विश्व में फैला हुआ है इसकी चपेट में हमारा भारत भी आ गया है। इससे मुक्ति दिलाने के लिए और इसे भगाने के लिए प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ये जो 9 मिनट के लिए दीप, मोमबत्ती, टोर्च एवं मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया है उससे निश्चित रूप से वातावरण में तब्दीली आएगी । क्योंकि हमारा भारत देश ऋषि -मुनियों व संत महात्माओं की तपस्या का देश है । पं विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि आज रात्रि के यह दीप यज्ञ की प्रार्थना जल्दी ही इस महामारी से भारत को मुक्ति दिलाएगी। ऐसा हमारा विश्वास है। पं विनोद कुमार मिश्रा ने डॉक्टर, नर्स, पुलिस व प्रशासन के लोग कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए अपना घर परिवार छोडक़र,अस्पताल व सड़कों पर खड़े रहकर 24 घँटे की सेवा देकर हमारे जीवन की रक्षा कर रहे हैं। उनके इस जस्बे को हम सभी सैल्यूट करते हैं। पं विनोद कुमार मिश्र ने सपरिवार दीप प्रज्वलित कर व शंख घड़ियाल बजाकर व गायत्री मंत्र के जाप के साथ परमपिता परमात्मा से इस महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की ।ग़ांधी कॉलोनी में परशुराम दल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पं प्रमोद कौशिक ने सपरिवार दीप प्रज्ज्वलित किए। बॉबी पंडित, नरेंद्र शर्मा पूर्व सभासद, श्री महेश गर्ग, श्री सुरेंद्र कौशिक, श्री अशोक कुमार, श्री रोहताश मित्तल गौरव कुमार, आकाश मिश्रा,  यशोदा, सरोज, मीनम, श्री विद्या सागर शर्मा, श्री अरुण शर्मा, श्री ओमकार दत्त, श्री राकेश नारद सभासद आदि ने मोहल्ल्ला- महाजनान ,मोहल्ला-ब्राह्मनान, पुराना रामलीला ग्राउंड , कृष्णा कॉलोनी, रेलवे रोड़, टँकी रोड़, जलालपुर रोड़ आदि समस्त मुरादनगर क्षेत्र में लोगों ने सपरिवार दीप प्रज्वलित किए एवं शंख घड़ियाल बजाकर 9 मिनट तक भारत से इस महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रार्थना की।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आप सब को आकाश रावल की तरफ़ से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Image