पॉलिसी बाजार और प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों ने विकसित की टेली-मेडिकल सुविधा

 


गाजियाबाद,  (वेबवार्ता)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड19) संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के दौरान स्वास्थ्य को लेकर लोगों की चिंता को दूर करने के लिए पॉलिसी बाजार और देश की प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों ने हाथ आगे बढ़ाये हैं। इन कंपनियों ने कोविड19 के मद्देनज़र पॉलसी बाजार और इंश्योरेंस कंपनियों टेली-मेडिकल सुविधा विकसित की है जिसके तहत हेल्थ और टर्म लाइफ इंश्योरेंस बिना शारीरिक मेडिकल चेकअप के खरीदा जा सकता है। कोरोना महामारी अब 193 से अधिक देशों में फैल चुकी है और विश्व के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 16लाख से ज्याददा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और एक लाख के आसपास इससे संक्रमित होकर मर चुके हैं


 


भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या सात हजार के आसपास पहुंच चुकी है। इस महामारी के संक्रमण के मामलों की तेज़ी से बढ़ती संख्या वाले ऐसे मुश्किल भरे वक्त मे  इलाज की चिंता, मेडिकल चेकअप, और अपनी बचत पूंजी की सुरक्षा करना लोग चिंतित है। उपभोक्ताओं की इसी चिंता को दूर करने के लिए अब पॉलिसीबाज़ार से हेल्थ और टर्म लाइफ इंश्योरेंस बिना शारीरिक मेडिकल चेकअप के खरीदा जा सकता है। ऐसा होने से मेडिकल सेंटर्स पर बढ़ता बोझ भी कम हो सकेगा। टर्म और हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदते वक्त मेडिक्ल चेकअप ज़रूरी होता है।


 


पॉलिसीबाज़ार (लाइफ इंश्योरेंस) की चीफ बिज़नेस ऑफिसर सीबीओ संतोष अग्रवाल बताते हैं कि पॉलिसी बाज़ार ने इंश्योरेंस कंपनियों के साथ मिलकर टेली-मेडिकल की आधुनिक सुविधा विकसित की है। इंश्योरेंस खरीदने वाले ग्राहक अब फोन पर ही मेडिकल जांच करा कर एक टर्म या हेल्थ कवर खरीद सकते हैं यानि शारीरिक मेडिकल चेकअप नहीं कराना होगा। उन्होंने बताया कि टेली-मेडिकल ही वक्त की ज़रूरत है क्योंकि कोविड 19 का संक्रमण दुनिया भर में फैल रहा है और यह उन सभी लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो 2 करोड़ तक के सम एश्योर्ड वाला टर्म प्लान और 1 करोड़ का हेल्थ कवर खरीदने की सोच रहे हैं। यह सुविधा ग्राहकों को इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने में आसान अनुभव देती है ताकि वो जोखिमों से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षआ प्रदान कर सकें।


 


पॉलिसीबाज़ार ने एचडीएफसी अर्गो हेल्थ, रेलिगेयर, मैक्स बूपा, एचडीएफसी लाइफ, मैक्स लाइफ, टाटा एआईए जैसी प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों से हाथ मिलाया है। सभी कंपनियां मिलकर ग्राहकों के लिए टेली-मेडिकल सेवाओं का विस्तार कर रही हैं और अधिक संख्या में डॉक्टरो एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों को साथ जोड़ रही हैं ताकि एक फोन कॉल पर मरीज़ों को परामर्श देने के साथ ही उनकी स्वास्थ्य स्थिति का आकलन किया जा सके और उन्हें कोविड 19 महामारी के वक्त जांच कराने के लिए कहीं बाहर ना जाना पड़े। टेली-मेडिकल के जरिये इंश्योरेंस पॉलिसी की पेशकश करते हुए पॉलिसीबाज़ार का लक्ष्य अधिक से अधिक ग्राहकों को टर्म लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस जैसी आवश्यक सेवा प्रदान करना है। यह टेली-मेडिकल प्रक्रिया पूरी तरह से आईआरडीएआई द्वारा नियंत्रित है और एक ग्राहक के दृष्टिकोण से विश्वसनीय भी है। हालांकि, अगर इस प्रक्रिया के दौरान किसी ग्राहक द्वारा गलत जानकारी दी जाती है और आगे चलकर जांच में यह साबित होता है, तो इंश्योरेंस कंपनी के पास क्लेम को खारिज करने का पूरा अधिकार होगा।