गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस से लोगों को बचने के लिए जिले में लॉकडाउन लागू है, जिला प्रशासन एक दूसरे से दूरी बनाकर तथा प्रत्येक के लिए मास्क लगाना जरूरी कर दिया, मगर इसके बावजूद कुछ लोग स्वयं को मुश्किल में डालकर दूसरों के लिए भी संक्रमण के रास्ते तैयार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुरादनगर में सराय बाजार के पास संचालित अवैध सब्जी मंडी का है। यहां एक स्थानीय अखबार के पत्रकार को सूचना मिली कि अवैध सब्जी मंडी में लॉकडाउन का उल्लंधन हो रहा है। इस समस्या को देखते ही पत्रकार दिग्विजय त्यागी ने फोटो खींच लिया। उसी दौरान अवैध सब्जी मंडी में दुकान लगा रहे कुछ दुकानदारों ने पत्रकार को आवाज लगाकर रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुके। इसी बीच कुछ हमलावरों ने पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया तथा मोबाइल फोन छीनकर उसमें से अवैध सब्जी मंडी की फोटो डिलीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी दे दी। इस संबंध में पत्रकारों ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।