रिपोर्ट रोजुदीन। पत्रकार दिग्विजय पर हुए हमले की हिंदू युवा वाहिनी निंदा करती है पत्रकार हो या प्रशासन हो या डॉक्टर इन पर जो भी हमले हो रहे हैं इन लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए प्रशासन से मेरी अपील है कि इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें और इस अवैध मंडी को बिल्कुल बंद कर जहां एक और इस अवैध मंडी से राजस्व का नुकसान हो रहा हैवहीं दूसरी ओर कितने आदमी खट्टे होने से करो ना महामारी फैलने का पूरा डर है प्रशासन इस पर ध्यान दें और इस पर तुरंत कार्रवाई करें।पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है और इस चौथे स्थान पर हमले की कोशिश भी करना धन्य अपराध है इन पर रासुका में कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए
पत्रकार दिग्विजय पर हुए हमले की हिंदू युवा वाहिनी निंदा करती है : प्रशांत गुप्ता नगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी