पशुओं का अवैध कटान करने वाले 10 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट रोजुदीन


कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी गाजियाबाद महोदय द्वारा धारा 144 सीआरपीसी लागू करते हुए जनपद के सभी मीट की दुकानों को बंदी का आदेश दिया गया है बंदी आदेश के दौरान शनिवार को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुहल्ला कुरैशी यान में मीट मार्केट के पीछे कुछ लोग मिलकर भैंस काटकर उसके मांस को भेज रहे हैं इस सूचना पर सुबह करीब 9:00 बजे शनिवार को रहमत अली पुत्र शब्बीर रही पुत्र शहीद अहमद पुत्र बुंदू जाकिर पुत्र मुन्ना गफ्फार पुत्र रशीद आसिफ पुत्र असलम अकील पुत्र नूर इलाही वाहिद पुत्र अब्दुल खालिद अब्बास पुत्र मेहर इलाही ताजिम पुत्र इकबाल अहमद को थाना मुरादनगर ने 60 किलोग्राम भैंस का मांस अवशेष दो अलग बोगदा लोहे का वध वध अधूरा इलेक्ट्रॉनिक कांटा के साथ गिरफ्तार किया इसके संबंध में थाना मुरादनगर पर दिनेश कुमार शर्मा ने कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा गया है पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि लोग डाउन की वजह से मांस की बिक्री पर रोक लगी है तथा इस समय लोग मांस को महंगे दामों पर भी खरीद रहे हैं इसी कारण उन लोगों ने रशीद पुत्र बाबू सगीर पुत्र बाबू आबिद राशिद पुत्र गण रशीद अजमल पुत्र ना मालूम शाहिद के साथ मिलकर एक भैंस को काटा था उसी भैंस के मांस को हम लोग यहां बेच रहे थे हम लोग लॉक डाउनलोड में मास्को ऊंचे दामों पर लोगों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं