ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा तैयार की गई हैंडवाश मशीन को थाना मुरादनगर में स्थापित की गई।


जनपद गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
मुरादनगर।ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा तैयार की गई हैंडवाश मशीन को थाना मुरादनगर में स्थापित की गई। यह मशीन पैर द्वारा ही सैनिटाइजर व पानी चलाएगी। ये मशीन कोरोना वायरस को लेकर थाना परिसर में लगाई गई है। मशीन लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है तथा रोगों से बचाव में भी कारगर सिद्ध होगी। इस मौके पर आयुध निर्माणी के जनरल मैनेजर मोहंती, थाना प्रभारी ओम प्रकाश व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।