नोएडा में लॉकडाउन का उल्लंघन जारी, पुलिस ने दो युवकों पर दर्ज किया केस

नोएडा,  (वेबवार्ता)। यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के दर्जनों मामलों के सामने आने के बाद भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नोएडा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किए हैं। इसके अलावा बेवजह सड़क पर घूमने वाले वाहनों का भी चालान किया जा रहा है। नोएडा में बुधवार का कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है। बुधवार को ही को लॉकडाउन के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी सेक्टर 41 के पास की गई। गिरफ्तार किए युवकों की पहचान उमेश तथा सौरव के तौर पर हुई है।न्होंने बताया कि इसके अलावा जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने वाले कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने सैकड़ों वाहनों की तलाशी ली, कई वाहनों को कब्जे में लिया और चालान भी काटे। बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में फिलहाल कोरोना के कुल 80 मामलों की पुष्टि हुई है। यह जिला यूपी के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में से एक है। नोएडा के कई इलाके हॉट्स्पॉट घोषित किए जा चुके हैं, इसके अलावा यहां के तमाम शैक्षिक संस्थानों और अस्पतालों में भी आइसोलेशन वॉर्ड बनाए जा चुके हैं।


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image