नोएडा में एक और कोरोना पॉजिटिव, कुल 59 पहुंची संख्या

नोएडा,  (वेबवार्ता)। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिले में मंगलवार को कोरोना का एक और मामला सामने आया है। फोर्टिस अस्पताल में लैब टेक्नीशियन महिला को कोविड-19 संक्रमित पाया गया है। इस प्रकार नोएडा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 59 पहुंच गई है। जिले में कोरोना के कुल 8 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है।


 


पिछले दो दिनों से कोई नया मामला सामने ना आने से नोएडा राहत की सांस महसूस कर रहा था। इस बीच नए मामले ने फिर से प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। नोएडा के ही फोर्टिस अस्पताल के लैब में टेक्निशियन के पद पर काम करने वाली एक महिला को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। नोएडा को कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के तौर पर देखा जा रहा है।


 


लगातार नए मामले आने पर नोएडा के डीएम को बदला गया था। तब से ही जिले में कोरोना वायरस पर काबू पाया गया है। नोएडा के युवा और तेजतर्रार डीएम सुहास एलवाई लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जागरूकता के तहत 300 सर्विलांस और कंटेनमेंट टीमें बनाई हैं। डीएम सुहास की पहल पर बनी हर निगरानी टीम में 3 सदस्य हैं।


 


नोएडा के 12 कोरोना क्लस्टर्स (कोरोना के ज्यादा मामलों वाले इलाके) में ये टीमें मंगलवार से काम शुरू कर चुकी हैं। 12 अप्रैल तक चलने वाली इस मुहिम में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, पुलिस और विकास से जुड़े विभाग के लोग शामिल हैं। कोरोना क्लस्टर्स में ये टीमें बड़े पैमाने पर जागरूकता और नियंत्रण का अभियान चलाने जा रही हैं।